23 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस जिया मानेक एक बार फिर अपने गोपी बहू के अवतार में वापस आ गई हैं. उनके साथ उनके अहम जी यानी नाजिम खिलजी भी हैं.
नहीं, नहीं. ये दोनों एक्टर दोबारा 'साथ निभाना साथिया' सीरियल लेकर नहीं आ रहे हैं. बल्कि उन्होंने साथ मिलकर एक विज्ञापन में काम किया है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
नए वीडियो में गोपी बहू रसोड़े में काम करती नजर आ रही हैं. तो अहम सोफे पर लेटकर नमकीन खाते हुए वीडियो देख रहा है. ये देखकर गोपी को गुस्सा आ जाता है.
गोपी आकर अहम को झाड़ना शुरू कर देती है. अहम पर गुस्सा होते हुए गोपी कहती है कि वो तंग आ चुकी है मोदी परिवार के लिए काम करते-करते.
गोपी, अहम से कहती है- तुम दिनभर मीटिंग करते हो. शाम को मेरे साथ मीटिंग की बारी में म्यूट हो जाते हो. तुम्हारा वो लैपटॉप जानबूझकर धोया था.
गोपी की बातें सुनकर अहम के होश उड़ जाते हैं. गोपी कहती है कि लैपटॉप के बाद वो अहम को धोएगी. ये वीडियो देख यूजर्स को मजा आ गया है. उनका कहना है कि गोपी में अपनी सास कोकिला की आत्मा आ गई है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अहम पर रहम नहीं किया गोपी जी ने.' दूसरे ने लिखा, 'गोपी का ये वर्जन हम सभी देखना चाहते थे.' एक और ने लिखा 'इतने सालों की खुन्नस निकल दी.'
जिया मानेक और नाजिम खिलजी की जोड़ी को 'साथ निभाना साथिया' में काफी पसंद किया गया था. दोनों को दोबारा 'तेरा मेरा साथ रहे' सीरियल में देखा गया था.