24 दिसंबर को अरबाज खान ने दूसरी शादी रचाई. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दोबारा घर बसाया.
शूरा से पहले अरबाज का अफेयर एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी संग था. हाल ही में एक्स कपल का ब्रेकअप कंफर्म हुआ था.
अरबाज की शादी पर अभी तक जॉर्जिया का रिएक्शन नहीं आया है. सोमवार को वो पैप्स के कैमरों में लंबे वक्त बाद कैप्चर हुईं.
जॉर्जिया अपने पेट डॉग के साथ वॉक पर निकली थीं. एक्ट्रेस ब्लू टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में दिखीं. उन्होंने बिग साइज सनग्लासेज पहने थे.
एक्ट्रेस को देख लोगों का कहना है, अपने आंसू छिपाने के लिए जॉर्जिया ने इतने बड़े सनग्लासेज पहने हैं. यूजर्स को वो मायूस और उदास दिखीं.
जॉर्जिया पैप्स को पोज देते वक्त मुस्कुरा भी नहीं रही थीं. साफ नजर आया कि एक्ट्रेस का मूड सही नहीं है.
शख्स ने कमेंट में लिखा- ये अभी तक इंडिया में क्या कर रही है. दूसरे ने कहा- आंसू छिपाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. यूजर का कहना है- बेचारी का दिल टूटा है.
लोगों का मानना है जॉर्जिया का मोए मोए मोमेंट हो गया है. ये अपने डॉगी को घुमाती रही, वहां अरबाज की शादी हो गई. एक ने लिखा- बॉयफ्रेंड ने तो किसी और से शादी कर ली.
जॉर्जिया पर तंज कसते हुए यूजर ने लिखा- बहुत रोई है अरबाज की शादी की खबर पर. तभी शाम में भी सनग्लासेज पहने हैं.
बीते दिनों जॉर्जिया ने दोस्तों संग क्रिसमस पार्टी की थी. ऐसे में अरबाज की शादी का उन्हें कितना फर्क पड़ा, ये वो ही बेहतर बता सकती हैं.