'पिता की बीमारी में सब ब‍िका, अब कामयाब हूं तो वो देखने को जिंदा नहीं' बोले स‍िंगर

3 मई 2024

 क्रेडिट- इंस्टाग्राम 

गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कलाकारों में से एक हैं. उनकी 'कैरी ऑन जट्टा' पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म फ्रैंचाइजी है. गिप्पी के गाने भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. 

गिप्पी ग्रेवाल को याद आए पिता

अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और शानदार गानों के लिए फेमस गिप्पी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को याद किया. उन्होंने उन दिनों के बारे में बात की जो उनकी लाइफ के सबसे बुरे दिन थे. 

गिप्पी ने बताया कि कैसे उनके पिता की बीमारी की वजह से उनके परिवार ने कितने बुरे दिन देखे हैं. उन्होंने कहा कि जब ये सब हो रहा था तब वो टीनेजर ही थे. 

सिद्धार्थ कन्नन के शो पर गिप्पी ने अपनी और अपने परिवार की आप बीती सुनाई. उन्होंने कहा, 'जब मैं बहुत छोटा था तो हमारे पास बहुत अच्छा घर था... पर जब मैं 16-17 का हुआ, मेरे पिता को स्ट्रोक आया.'

गिप्पी ने बताया, 'वो पैरालाईज हो गए थे. उनकी किडनी फेल हो गई थीं और उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत थी.' गिप्पी ने बताया कि उन्होंने 2-3 साल हॉस्पिटल्स में आते-जाते ही बिताए थे. 

आगे गिप्पी ने बताया कि पिता की बीमारी से परिवार पर क्या बीती. उन्होंने कहा, 'मैं किसान परिवार से हूं, लेकिन हमने अपनी सारी जमीनें बेच दीं. वो बहुत बुरे दिन थे.' 

अपने पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग पर गिप्पी ने कहा, 'वो मेरी कामयाबी देखने के लिए दुनिया में मौजूद नहीं थे. ये एक ऐसी चीज है जिसका पछतावा मुझे हमेशा रहेगा.'

अपने पिता को याद करते हुए गिप्पी ने कहा, 'वो मेरे सबसे बड़े चैंपियन थे. वो मुझे ट्रेन करते थे और मुझे फीडबैक देते थे. वो हमेशा मुझसे मेरे शोज के बारे में पूछते थे.'

गिप्पी की दो फिल्में 'कैरी ऑन जट्टा 2' और 'कैरी ऑन जट्टा 3', पंजाबी की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हैं. वो अब 'फट्टे देंदे चक्क पंजाबी', 'मंजे बिस्तरे 3' और 'विडो कॉलोनी' में नजर आएंगे.