माधुरी संग किया 'रेप सीन', शूटिंग से पहले डरा एक्टर, बोले- कोई गड़बड़ न हो जाए...

4 FEB

Credit: Instagram

सीनियर एक्टर गोविंद नामदेव ने फिल्म प्रेम ग्रंथ में माधुरी दीक्षित संग काम किया था. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे हैं.

गोविंद को क्यों लगा डर?

मूवी में गोविंद और माधुरी के बीच रेप सीन फिल्माया गया था. एक्टर के मुताबिक, उनके लिए ये सीन बेहद चैलेंजिंग था.

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में गोविंद ने बताया कैसे टॉप एक्ट्रेस माधुरी संग ये सीन शूट करने से पहले वो काफी प्रेशर में थे.

लेकिन माधुरी के प्रोफेशनलिज्म की वजह से वो अपनी नर्वसनेस को कम कर पाए थे. एक्ट्रेस ने उन्हें सेट पर कंफर्टेबल फील कराया था.

वो कहते हैं- माधुरी ने काफी कॉपरेट किया था. हमारे बीच पर्सनल लेवल पर बातचीत शुरू हो गई थी. उनके एटीट्यूड ने मुझे कंफर्ट किया.

हमने आखिर में ये रेप सीन शूट किया था. ठंड में ये सीन शूट हुआ था. तब तक हम काफी कंफर्टेबल हो गए थे. मुझे बहुत फ्री किया उन्होंने.

उस सीन का क्या टेम्परामेंट था. मैंने कैमरे पर वीयर्ड तरीके से ये सीन शूट किया था. लेकिन माधुरी ने पूरा सहयोग किया. सच्चा आर्टिस्ट सामने वाले की परख कर लेता है.

नबंर 1 हीरोइन के साथ ये सीन शूट करने से पहले मैं डर रहा था. कहीं मेरी तरफ से कुछ ऊंच-नीच ना हो जाए. जिससे हमारे बीच गड़बड़ ना हो जाए.

ऐसा कुछ ना हो कि मैं माधुरी को नाराज कर दूं. माधुरी के सामने मुझे अच्छे से इंट्रोड्यूस किया गया था. वो मुझे छोटे भाई जैसा ट्रीट करती थीं.

गोविंद ने फिल्म सौदागर, शोला और शबनम, सरदार, विरासत, बैंडिट क्वीन, पुकार, मस्त, सत्या जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.