2 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को उन्होंने गलती पर गोली चला दी थी. इस मिसफायर में उन्हें 1 गोली लगी.
वो अब खतरे से बाहर हैं. जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे. इस बीच गोविंदा की पत्नी का पहला रिएक्शन आया है.
मीडिया से बाचतीत में सुनीता ने कहा- उनकी तबीयत अब ठीक है. आज उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
वो कल (मंगलवार) से बेहतर हैं. परसों उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सबके आशीर्वाद, फैंस की दुआ से गोविंदा एकदम ठीक है.
हर जगह सर (गोविंदा) को लेकर पूजा प्रार्थना चल रही है. उनकी बहुत फैन फॉलोइंग है. सब मंदिरों, दरगाह में उनके लिए पूजा प्रार्थना चल रही हैं.
सबके आशीर्वाद से सर की तबीयत एकदम ठीक है. मैं फैंस को बोलना चाहूंगी कि आप पैनिक मत होइए. कुछ महीनों बाद सर फिर से डांस वांस करने लगेंगे.
मीडिया से बात करते हुए सुनीता टेंशन में दिख रही थीं. हमेशा हंसती-मुस्कुराती और ठहाके लगातीं बिंदास सुनीता आहूजा के चेहरे पर उदासी साफ झलकी.
जिस वक्त गोविंदा को गोली लगी थी सुनीता मुंबई से बाहर थीं. सूचना मिलने पर वो तुरंत कोलकाता से मुंबई निकलीं. उस वक्त परिवार टेंशन में था.
गोविंदा और सुनीता की पावरपैक्ड जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं. दोनों एक दूसरे को कॉम्पिलिमेंट करते हैं. जब साथ आते हैं लोगों को खूब हंसाते हैं.