'लहजा ठीक करो', शादी से पहले सुनीता के कपड़ों से थी गोविंदा को आपत्ति, लगाई थी डांट

25 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपनी मजेदार केमिस्ट्री से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते हैं. दोनों इन दिनों चर्चा में हैं.

गोविंदा ने पत्नी को कहा था 'तेज'

हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई के पॉश इलाके में पला बढ़ा होने के चलते वो गोविंदा को नीची नजरों से देखती थीं. इस बीच एक्टर के पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो गया है.

सालों पहले सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा संग शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो 'तेज' लोगों को देखकर असहज हो जाते थे. इसपर एक्टर से पूछा गया कि क्या वो सुनीता को 'तेज' बोल रहे हैं.

गोविंदा ने यह भी बताया था कि वो शादी से पहले वो सुनीता के कपड़ों की पसंद की वजह से उनके कैरेक्टर को जज कर बैठे थे.

गोविंदा ने कहा था, 'शादी से पहले मैं इतना देसी था, और मुझे इतना देसीपना पसंद था, कि मुझे कोई भी तेज आदमी नजर आए, तो मैं असहज हो जाता था.'

सुनीता को लेकर उन्होंने कहा था, 'ये बड़ी तेज लगती थी मुझे. हाथ में कु्त्ता, स्कर्ट पहने, च्युइंग गम चबाते... सीधे बात नहीं करती, च्युइंग गम खाकर बात करती है. बड़े स्टाइल में बुलाती थी मुझे ची ची.'

'मैं कहता था, तुम कुत्ते को ऐसे स्टाइल से बुलाती हो? थोड़ा लहजा ठीक करो और थोड़ी जिंदगी भी ठीक करो अपनी.' इसके आगे सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा एक दूसरे से एकदम अलग थे.

सुनीता ने बताया था कि वो गोविंदा को एक गांव वाला मानती थी. सुनीता ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी इनसे शादी होगी.'

1987 में गोविंदा और सुनीता आहुजा की अरेंज मैरिज हुई थी. उन्होंने अपनी शादी की बात करीब एक साल तक लोगों से छिपाई थी. दोनों के दो बच्चे हैं.