37 साल बाद तलाक ले रहे गोव‍िंदा, सच या झूठ? इस पोस्ट से हो रही रिश्ता टूटने की चर्चा

25 FEB 2025

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यूं तो सेलेब्स का शादी के बाद तलाक लेकर अलग हो जाना आम बात है. लेकिन 90s के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की वायरल खबरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

क्या तलाक ले रहे गोविंदा?

जी हां, ऐसी चर्चा है कि गोविंदा पत्नी सुनीता से शादी के 37 साल बाद अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक फाइनल स्टेज पर है. 

बता दें कि सबसे पहले Reddit पर एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें लिखा था कि 'गोविंदा पत्नी से तलाक ले रहे हैं.' पोस्ट सामने आते ही गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें तूफानी रफ्तार से वायरल हो गईं. 

कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच आई दूरियों की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है. 

बताया जा रहा है कि मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा की बढ़ती नजदीकियों की वजह से पत्नी संग एक्टर का रिश्ता तलाक पर पहुंचा है.

लेकिन अब तक गोविंदा या उनकी पत्नी ने तलाक की वायरल खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. अब सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं. 

बता दें कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया था कि वो पति के साथ नहीं रहतीं. बल्कि, वो अपने दोनों बच्चों संग अलग घर में रहती हैं और गोविंदा अलग घर में रहते हैं.

सुनीता पति गोविंदा के अफेयर को लेकर भी कई बार खुल्लम-खुल्ला बोल चुकी हैं. उन्होंने कई दफा हिंट दिया कि उनके पति का अफेयर भी हो सकता है. 

अब सुनीता के पुराने इंटरव्यूज को लोग उनके तलाक से जोड़ रहे हैं. अब सच क्या है ये तो एक्टर या उनके परिवार वाले ही बता सकते हैं.