26 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई और नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन गुडन्यूज ये है कि 7 साल के लंबे वक्त के बाद दोनों के बीच की दूरियां मिट गई हैं.
लड़ाई खत्म होने के बाद अब गोविंदा और कृष्णा एक साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाले हैं. सालों बाद मामा-भांजे को साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा संग अपने रिश्ते पर बात की.
कृष्णा अभिषेक बोले- मैंने स्टेज पर ही बोला कि मेरा सात साल का वनवास खत्म हो गया है. अब हम दोनों (कृष्णा-गोविंदा) साथ हैं. हमने साथ में डांस भी किया और ढेर सारी मस्ती भी की.
कृष्णा से आगे पूछा गया कि क्या उनकी मामी सुनीता संग भी उनके रिश्ते ठीक हो गए हैं? इसपर कृष्णा ने कहा कि वो कई दफा मामा गोविंदा के घर जा चुके हैं, लेकिन घर मैं मामी मौजूद नहीं थीं.
हालांकि, उन्होंने गोविंदा की बेटी टीना से मुलाकात की. सभी काफी नॉर्मली मिले. उन्हें ऐसा नहीं फील हुआ कि वो बहुत लंबे वक्त के बाद मिल रहे हैं. उनके बीच अब चीजें ठीक हैं.
कृष्णा ने ये भी कहा कि भले ही वो मामी से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि अब वो भी उनके साथ कंफर्टेबल होंगी.
कृष्णा ने खुलासा किया कि गोविंदा की प्रोफेशनल ड्यूटीज उनकी पत्नी सुनीता ही निभाती हैं. इसलिए अगर वो अभी भी नाराज होतीं तो गोविंदा कपिल के शो में आकर उनके साथ परफॉर्म नहीं करते.
कृष्णा ने आगे कहा- जब मामा शो में आए तो हमने खूब डांस किया और मस्ती की. इसलिए मुझे यकीन है कि मामी अब 50% तो ठीक ही हैं.
'मैंने शो पर ही मामी से माफी भी मांगी है, क्योंकि मामा ने कहा था कि मुझे नहीं मामी को सॉरी बोलो. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कृष्णा संग उनकी मामी कब नजर आती हैं.