बेटे की बर्थडे पार्टी से गायब गोविंदा, मां-बहन संग यशवर्धन ने काटा केक, VIDEO

2 MAR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा का नाम अक्सर ही सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में उनके तलाक की खूब चर्चा हुई थी. 

28 के हुए यशवर्धन

अब वो अपने बेटे की बर्थडे पार्टी से गायब नजर आए. इसका वीडियो सामने आया तो यूजर्स ने खूब सवाल किए. 

गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने 1 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, वीडियो में वो मां सुनीता और बहन टीना संग एंजॉय करते दिखे. 

यशवर्धन ने बर्थडे केक काटा, वहीं पास खड़ीं सुनीता और टीना उनके लिए चियर करती, तालियां बजाती दिखीं.

वीडियो देख फैंस खूब खुश हुए लेकिन गोविंदा वहां न देखकर सवाल भी करने लगे. इस वीडियो ने पारिवारिक कलह को हवा दे दी. 

यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि जरूर परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है, वरना बेटे के बर्थडे पार्टी में तो गोविंदा रहते. 

हालांकि फैंस ने ये कहकर सपोर्ट किया कि गोविंदा अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. 

बता दें, बीते दिनों खबर आई थी कि पत्नी सुनिता ने गोविंदा से तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि ये 6 महीने पुरानी बात निकली. 

वहीं यशवर्धन की बात करें तो वो जल्द एक्टिंग में कदम रखने वाले हैं. वो डायरेक्टर साई राजेश की रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करेंगे.