16 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब गोविंदा इंडस्ट्री के बड़े स्टार हुआ करते थे. 90 के दशक में उनका अलग बोलबाला था. बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की लिस्ट में वो नंबर 1 पर रहते थे.
हालांकि पॉपुलरिटी के पीक पर जाने के बाद एक्टर का जो डाउनफॉल शुरू हुआ वो आज तक चल रहा है. फिल्ममेकर और एक्स सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने एक्टर के बारे में बात की.
पहलाज ने गोविंदा के एक्टिंग टैलेंट और परिवार को लेकर कमीटमेंट की तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा कि इन्हीं चीजों ने एक्टर के करियर में चैलेंज का बड़ा रोल निभाया.
उन्होंने कहा, 'वो धीरे-धीरे और ज्यादा अंधविश्वासी बन गया था. वो हमेशा से थोड़े भोले थे. वो कहते थे कि सेट पर झूमर गिर जाएगा, और सबको हटने को कहते थे.'
'फिर वो भविष्यवाणी करने लगे कि कादर खान डूबने वाले हैं. वो अपने अंधविश्वास के हिसाब से लोगों के कपड़ों का रंग बदलवा देते थे. वो कुछ दिनों पर कुछ चीजें करने से मना कर देते थे.'
'ये सारी चीजें उनके आलस और भोलेपन के साथ मिलकर उनके डाउनफॉल का कारण बनीं.' पहलाज निहलानी ने ये भी कहा कि वो और गोविंदा कभी दोस्त नहीं थे.
उन्होंने कहा, 'हमारा कनेक्शन था लेकिन उनके साथ काम करने में हमेशा निश्चितता रहती थी. वो दर्जनों बी ग्रेड और सी ग्रेड फिल्में बिना सोचे साइन कर लेते थे.'
'वो एक ही वक्त पर 5-6 फिल्मों में काम कर रहे होते थे. किसी को नहीं पता होता था कि वो कहां हैं. वो हमेशा लेट होते थे. झूठ बोलते थे.'
'उन्होंने मुझसे कहा था कि वो ये सब पैसों के लिए कर रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि उनकी ये सोच बेहद खतरनाक है.' पहलाज निहलानी ने ये भी कहा कि गोविंदा ने कभी किसी से कोई रिश्ता नहीं रखा.