60 के हुए गोविंदा, पत्नी और बेटा-बेटी संग मनाया जश्न, फैंस बोले- जवां दिखने का सीक्रेट क्या है?

21 DEC 2023

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड के मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर गोविंदा 60 साल के हो गए हैं. एक्टर जोरों-शोरों से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

60 साल के हुए गोविंदा

बीती देर रात गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बच्चों संग अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाया. 

गोविंदा ने परिवार और पैपराजी संग कैक भी काटा. गोविंदा अपने पूरे परिवार पर प्यार लुटाते नजर आए.

बर्थडे सेलिब्रेशन में गोविंदा ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट कैरी की. वो काफी हैंडसम लगे.

गोविंदा की फिटनेस और डैशिंग लुक को देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि वो 60 साल के हो गए हैं. गोविंदा की उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. 

एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस गोविंदा को ढेरों गुड विशेज और अपना प्यार दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- जवान दिखने के लिए कौन सी दवाई खाते हो सर? दूसरे ने लिखा- गोविंदा सर आप हमेशा हीरो नंबर वन रहेंगे.

गोविंदा की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा, आंखें, साजन चले ससुराल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वो आज भी फैंस के दिल पर राज करते हैं. हैप्पी बर्थडे गोविंदा.