6 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड में गोविंदा का स्टारडम जबरदस्त है. फैंस आज भी उनपर मरते हैं, लेकिन एक दौर था जब एक्टर 90s की फेमस एक्ट्रेस नीलम के प्यार में पागल थे.
वो भी तब जब उनकी सगाई पत्नी सुनीता आहूजा से हो चुकी थी. नीलम की दीवानगी में गोविंदा ने सुनीता से रिश्ता तक तोड़ लिया था.
इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने किया था. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ 14 फिल्में की हैं- जिनमें हत्या, घराना, दोस्त गरीबों का, सिंदूर जैसी शामिल हैं.
1990 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि मैं सुनीता को अकसर कह देता था कि नीलम से कुछ सीखो, उसके जैसे बनो.
मैं नीलम के चार्म, उनके प्रेजेंस में इतना खो गया था कि कुछ पता ही नहीं चलता था. तब मैं सुनीता से कमिटेड भी था.
मैं बहुत बेदर्दी हो गया था. सुनीता परेशान हो जाती थी. वो कहती थी- तुमने मुझसे प्यार किया है जैसी मैं हूं उस वजह से. मैं कभी खुद को बदलने नहीं वाली.
मैं तब बहुत कन्फ्यूज था. मुझे नहीं पता था कि मैं कर रहा हूं. मैंने नीलम के साथ रहने के लिए सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी. फिर मामला सुलझा और सुनीता से शादी हुई.
गोविंदा ने बताया था कि सालभर तक नीलम को इस बात अंदाजा ही नहीं था. क्योंकि एक्टर को लगता था कि उनकी जोड़ी हिट बता दिया तो वो फिर साथ काम नहीं करेंगी.
गोविंदा और सुनीता की शादी एक इंटीमेट सेरेमनी में मंदिर में हुई थी. उन्होंने अपने करियर की वजह से लंबे समय तक इसे छुपाकर भी रखा था.