गदर की कहानी सुनकर गोव‍िंदा ने किया रिजेक्ट? डायरेक्टर बोले- उन्हें गलतफहमी हुई

20 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अगर किसी फिल्म ने अपना डंका 20 साल के बाद भी बजवाया, तो वो फिल्म थी 'गदर 2'. जिस तरह इसने अपने नाम की ही तरह थिएटर्स में गदर मचाया था वो देखने लायक रहा.

'गदर' में होते गोविंदा?

इस फिल्म की खास बात थी इसका इमोशनल थीम जो हर किसी के दिल को छू गया था. फिल्म को जिस तरह से प्रस्तुत किया गया था, वो हर तरह से दर्शनीय था.

हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहली 'गदर' के बारे में काफी डीटेल में बात की थी, जहां उन्होंने फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म में मौजूद कास्ट के बारे में भी बात की थी.

अनिल शर्मा ने बातों ही बातों में फिल्म में सनी देओल के जगह गोविंदा को कास्ट करने की बात का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी गोविंदा को सुनाई, तो वो घबरा गए थे.

अनिल शर्मा ने बताया, 'जब मैं गोविंदा साहब के साथ महाराजा फिल्म कर रहा था, तो मैंने उन्हें गदर की कहानी जरूर सुनाई थी. उन्होंने मुझसे पूछा था कि इस फिल्म के बाद क्या कर रहे हो.'

'मैंने कहा कि में गदर कर रहा हूं. तो उन्हें लगा कि शायद मैं ये फिल्म उनके साथ करना चाहता हूं. पर ऐसा उस वक्त मेरे मन में था नहीं. तो गोविंदा साहब घबरा गए कि मैं तो ये फिल्म नहीं कर सकता.'

उन्होंने आगे कहा, 'तो मैं उस टाइम चुप ही रह गया कि मैं क्या बोलूं उनको. लेकिन गोविंदा भी बहुत अच्छे रहते इस रोल के लिए. तारा सिंह का कॉलेज में जो कॉमेडी वाला रोल था उसके लिए वो अच्छे रहते.'

'गदर' में सनी देओल ने जिस तरह 'तारा सिंह' के किरदार को अपना बनाकर उसे आइकॉनिक किरदार बनाया, शायद गोविंदा भी ये कारनामा कर पाते ऐसा सोचना थोड़ा मुश्किल लग रहा है.

बात करें अनिल शर्मा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वनवास' लेकर आ रहे हैं जिसमें उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य रोल में नजर आएंगे.