28 MARCH
Credit: Instagram
क्या 61 साल के गोविंदा का इस उम्र में अफेयर चल रहा है? खबरें आई थीं कि वो 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.
इस अफेयर को ही उनकी सुनीता आहूजा संग शादीशुदा जिंदगी में खटपट की वजह बताया गया था. सुनीता ने पति को तलाक का नोटिस भेजा था.
गोविंदा के अफेयर की बातों में कितनी सच्चाई है, इस पर उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अफेयर की बातों को अफवाह कहा है.
एक इंटरव्यू में विनय ने कहा- मामा नई मामी लाएंगे तो मुझे तो बताएंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. सुपरस्टार्स के साथ ये अफवाहें होती हैं.
''कभी कभी गलतफहमी भी हो जाती है. आप हर वक्त किसी हीरोइन के साथ गाना कर रहे हो, क्या पता मामी के दिमाग में क्या आ गया हो.''
''मैं मामी को भी गलत नहीं कह सकता. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. मामा मेरे पिता के समान हैं. इन दोनों के बीच सब ठीक होने की दुआ करता हूं.''
''अगर माना कि 5 प्रतिशत चीजें नहीं भी बन रही हैं, तो ये सब स्टार्स भी करवाते हैं. ये साल कुछ ऐसा ही है. मामी नाराज होंगी तो उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है.''
''लोगों को मामी की बात अटपटी लग सकती है. एक बात नोटिस करें कि मामी तो बोल रही हैं. लेकिन मामा की तरफ से कोई गलत बयान नहीं दिया गया है.''
खैर, अच्छी बात ये है गोविंदा-सुनीता की तलाक की बातों पर विराम लग गया है. दोनों के बीच विवाद सुलझ गया है. उनके बीच सब ठीक होने का दावा है.