3 DEC 2024
Credit: Instagram
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने धर्मेंद्र के साथ सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म में काम किया है. इसके बाद वो एक दो म्यूजिक वीडियोज में ही नजर आईं.
लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में गोविंदा की बेटी होने का कभी कोई फायदा नहीं मिला. टीना इस बात का बुरा भी नहीं मानतीं, उनका कहना है कि हर किसी को अपनी रिस्पॉन्सिबिलिटी खुद लेनी चाहिए.
टीना ने कहा- डेविड धवन या मेरे पापा मुझे क्यों लॉन्च करेंगे, किसी ने मेरा ठेका थोड़े लेकर रखा है. मैं ये सब सोचती ही नहीं हूं. मैं कभी किसी पर डिपेंड नहीं रही हूं. आप नखरीले बच्चे नहीं रह सकते.
टीना ने बताया कि फिल्म फैमिली से होने पर उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा है. वो इरिटेट हो जाती थीं, क्योंकि हर बार जवाब देना उन्हें सही नहीं लगता था.
टीना बोलीं- आप अपने ही मन में सारी कहानी बनाकर बैठ जाओगे तो मैं क्या कर सकती हूं. मैं कितनी बार आकर एक ही जवाब दूं. हर बार एक ही बात कि आपके तो घर में ही इंस्टीट्यूट है.
लोग अपने ही मन में सोच कर बैठ जाते थे कि अरे ये तो गोविंदा की बेटी है, आकर काम करेगी या नहीं, लुक टेस्ट देगी या नहीं, स्क्रीन टेस्ट करेगी या नहीं. मैं तो तैयार थी, आपने कहानी बना ली.
मैं बहुत जल्दी मूव ऑन कर जाती हूं. तो मैंने सोचा क्यों ना अपने पिता के साथ ही काम करूं. आखिर में मुझे घर तो चलाना नहीं है. फिर उनके साथ काम कर मुझे सारी लग्जरी भी मिल रही है.
अगर मुझे किसी भी तरह से सुपरस्टार ट्रीटमेंट मिल रहा है तो मैं क्यों जाकर धक्के खाऊं. क्यों मैं किसी पर डिपेंड रहूं. मैं उस तरह सोचती ही नहीं.
टीना ने आगे कहा कि मुझे कभी ब्रेकडाउन जैसा फील नहीं हुआ, क्योंकि आपको सोचना चाहिए मैं गोविंदा की बेटी हूं, मैंने लाइफ लॉन्ग उन्हें काम करते देखा है. वो कभी हमारे स्कूल नहीं आए.
टीना ने बताया कि वो अपनी खुद की एक इवेंट कंपनी चलाती हैं और अपने पिता के साथ काम करती हैं. उनके सारे शोज भी वही हैंडल करती हैं.