2 OCT
Credit: Instagram
गोविंदा को गलती से गोली लगने से परिवार समेत फैंस भी शॉक में हैं. एक्टर बाल बाल बचे हैं, उनकी सेहत ठीक है. लेकिन फिलहाल अस्पताल में ही हैं.
ऐसे में सभी उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं. वहीं बेटी टीना आहूजा ने महामृत्युंजय जाप कराया.
टीना ने महाकाल मंदिर के पुजारी रमन गुरु त्रिवेदी से फोन पर बात की और उनके जल्द ठीक होने के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में जाप कराया.
गोविंदा को जैसे ही गोली लगने की खबर उज्जैन के पंडित और पुजारियों को मिली, उन्होंने भी दुख जताया और पूजा की शुरुआत की.
महाकालेश्वर मंदिर के पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि 51 पंडितों और बटुकों द्वारा महामृत्युंजय का पाठ किया गया है.
ये एक्टर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया गया. पंडित और पुरोहित का कहना है कि महामृत्युंजय का पाठ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
गोविंदा और उनका पूरा परिवार महाकाल के प्रति गहरी आस्था रखता है. 7 महीने पहले ही गोविंदा उज्जैन गए थे और नंदी हॉल से दर्शन किए थे.
गोविंदा के पैर में जब गोली लगी, तब वो अपनी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे हुआ था.
गोविंदा के फैंस का भी अस्पताल के बाहर जमावड़ा लग गया था. हालांकि खबर है कि कल तक एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.