सुपरस्टार गोविंदा की बेटी ने छोड़ी एक्टिंग, फ्लॉप करियर पर छलका दर्द, बोलीं- एक स्टारकिड को...

7 DEC 2024

Credit: Instagram

गोविंदा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. लेकिन उनकी बेटी टीना का करियर फिल्मों में चल नहीं सका. 

गोविंदा की बेटी का खुलासा

गोविंदा की बेटी टीना ने साल 2015 में 'सेकंड हैंड हसबैंड; फिल्म से डेब्यू किया था, मगर एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान नहीं मिली. फ्लॉप फिल्म और करियर के बाद टीना ने एक्टिंग से दूरी बना ली. 

अब अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में टीना ने बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर बात की. उन्होंने नेपोटिज्म के टैग पर भी बात की. 

टीना ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने बहुत जल्दी मूव ऑन कर लिया था. क्योंकि एक टाइम के बाद मेरे लिए काफी इरिटेटिंग हो गया था. 

जब लोग मुझे कहते थे- तुम्हारे घर में ही इंस्टीट्यूशन है, तुम बाहर क्यों स्ट्रगल कर रही हो?

ये सुनना एक वक्त के बाद काफी फ्रस्ट्रेटिंग हो गया था. मैं एक ही सवाल का बार-बार जवाब क्यों ही देती रहूं? भगवान की कृपा से मुझे घर चलाने की जरूरत नहीं है. 

टीना ने ये भी कहा कि गोविंदा की बेटी होने पर कई लोग उन्हें मिसजज करते थे. उन्हें लगता था कि वो स्टारकिड हैं तो कोई लुक टेस्ट और ऑडिशन भी नहीं देंगी. 

टीना ने बताया कि वो अब अपने पिता गोविंदा संग उनके प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए टीना ने कहा- मैंने फिर तय किया कि मैं अपने पिता के साथ काम करना शुरू कर सकती हूं और वो काम कर सकती हूं, जो मुझे पसंद है. 

अगर चीजे होनी होंगी, तो वो हो जाएंगी. भगवान की कृपा से मुझे घर चलाने की जरूरत नहीं है. मुझे फिर अपने पिता के साथ काम करना अच्छा लगने लगा, और मुझे एहसास भी नहीं हुआ कि मैंने बहुत सी चीजें पीछे छोड़ दी हैं. 

टीना ने कहा कि पिता संग काम करके वो उनके करीब आ गईं. उन्होंने ये भी कहा कि प्लान बी फॉलो करके उन्हें तमाम सुख-सुविधाएं मिलने लगीं. वो एक अच्छा लाइफस्टाइल जीती हैं.