26 OCT
Credit: Instagram
इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड के सुपरस्टार हीरो गोविंदा को अपनी लाइसेंस बंदूक से गलती से पैर में गोली लग गई थी.
गोविंदा को गोली लगने की खबर मिलते ही कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह सबसे पहले उन्हें देखने अस्पताल पहुंची थीं. हालांकि, कृष्णा उस वक्त ऑस्ट्रेलिया में थे, इसलिए वो अस्पताल नहीं जा पाए थे.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही कृष्णा सबसे पहले अपने मामा गोविंदा का हालचाल लेने उनके घर पहुंचे. सात साल में ये पहली बार था, जब कृष्णा मामा के घर गए.
सालों बाद मामा-भांजे यानी कृष्णा और गोविंदा के बीच की दूरियां मिटने पर अब गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया है.
गोविंदा के बेटी टीना ने ईटाइम्स संग बातचीत में फैमिली रीयूनियन के बारे में बात करते हुए कहा- ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद कृष्णा घर आए. आरती (कृष्णा की बहन) वो भी वहीं थीं.
परिवारों के बीच चीजें स्मूदली जा रही हैं. मैं कश्मीरा और आरती के टच में रहती हूं. हमारी मैसेज में बात होती है.
कृष्णा ने हाल ही में मेरे भाई को ड्राइव पर इनवाइट किया था. हम सभी ने लेट नाइट ड्राइव और आइसक्रीम एन्जॉय की.
टीना आगे बोलीं- भगवान करे ऐसा ही रहे सब जैसा चल रहा है और अब कुछ ना मीडिया में आए.
गोविंदा की बात करें तो उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है. वो फिलहाल घर में आराम कर रहे हैं.