गोविंदा के सामने फूट-फूटकर रोईं बेटी टीना, अचानक हुई ये बीमारी, बोलीं- खुद को पीटती थी

4 DEC

Credit: Instagram

गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन वो इंडस्ट्री में खास धमाल नहीं मचा पाईं.

बीमारी से परेशान टीना

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने हेल्थ इश्यूज पर बात की है. उन्होंने बताया कैसे nerve spasm (मांसपेशियों में ऐंठन) के बाद उनका वजन बढ़ने लगा था.

दो साल पहले उनका एक एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उन्हें गले में ऐंठन की दिक्कत हुई. इससे उनका वजन बढ़ने लगा.

अचानक से आए शरीर में इस बदलाव के साथ एडजस्ट करने में उन्हें दिक्कत हुई. 24 इंच की उनकी कमर यूके साइज 10 की हो गई थी.

वो कहती हैं- मैं पापा के सामने खूब रोई. सोचती थी मुझे ये क्या हो गया. मेरी कमर 24 इंच होती थी. अचानक से यूके 10 हो गई.

मेरी कमर का साइज हमेशा से यूके 6 रहता था. इस बीमारी की वजह से मुझे फ्रस्टेशन होने लगी थी.

उन्होंने कहा- ऐसे भी दिन रहे जब मैं खुद को पीटने लगती थी. कभी मैं स्ट्रिक्ट डाइट लेने लगती. टीना ने बताया अब उनमें काफी चेंज आए हैं.

लेकिन अभी भी वो इस पर काम कर रही हैं. वो अपनी जर्नी से खुश हैं. उनकी कोशिश है वो पुराने फॉर्म में वापस आएं.

वर्कफ्रंट पर, टीना पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' पिटने के बाद सीरीज 'थिंकिस्तान' में दिखी थीं. 2018 में मूवी 'भैयाजी सुपरहिट' उन्होंने की थी.