1 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा एक हादसे का शिकार हो गए हैं. सुबह करीब 4.45 पर लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करते हुए उन्हें गलती से पैर में गोली लग गई. फिलहाल वो हॉस्पिटल में हैं.
राहत की बात ये है कि गोविंदा खतरे से बाहर हैं. गोली भी निकाल दी गई है. डॉक्टर्स उनकी देखरेख कर रहे हैं.
गोविंदा को जब गोली लगी थी तब उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं. हालांकि, बेटी टीना एक्टर के साथ हॉस्पिटल में मौजूद हैं और पिता का ध्यान रख रही हैं.
टीना ने अब गोविंदा का हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है और बताया है कि वो पहले से बेहतर हैं.
टीना ने कहा- मैं पापा के साथ ICU में हूं. मैं फिलहाल ज्यादा बातचीत नहीं कर सकती. लेकिन इतना बता दूं कि पापा की तबीयत पहले से बेहतर है.
गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया है, जो सक्सेसफुल रहा है. सभी टेस्ट्स की रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव आई हैं.
गोविंदा के डिस्चार्ज होने की जानकारी देते हुए टीना ने कहा- 24 घंटों तक पापा ICU में ही रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर्स बताएंगे कि पापा को आईसीयू में रखना है या फिर शिफ्ट करना है.
टीना ने ये भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टर्स की टीम गोविंदा को लगातार मॉनिटर कर रही है.
बता दें कि गोविंदा अपने दोनों बच्चों के काफी करीब हैं. बेटी संग गोविंदा का खास बॉन्ड है. टीना कई बार टीवी शोज पर पापा संग स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं.