'दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को दिक्कत, नहीं होता पीरियड्स में दर्द' बोलकर फंसी गोविंदा की बेटी

29 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं. टीना ने महिलाओं के पीरियड्स क्रैम्प्स के बारे में कुछ ऐसा कह डाला है, जिसके बाद लोग उनसे नाराज हो गए हैं. 

गोविंदा की बेटी से नाराज लोग

दरअसल, हाल ही में टीना ने अपनी मां सुनीता संग Hautterfly को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान टीना ने पीरियड्स में होने वाले दर्द पर भी चर्चा की.

टीना ने कहा कि उन्होंने कभी पीरियड क्रैम्प्स महसूस नहीं किया. इतना ही नहीं उन्होंने पीरियड्स क्रैम्प्स को दरकिनार करते हुए इसे शहरी (urban) कॉन्सेप्ट बताया.  

गोविंदा की बेटी ने दावा किया कि पीरियड्स में छोटे शहरों की लड़कियों या महिलाओं को दर्द नहीं होता है. दिल्ली और मुंबई में जैसे शहरों में पीरियड्स क्रैम्प्स की ज्यादा चर्चा होती है. 

इतना ही नहीं टीना ने पीरियड्स में होने वाले दर्द को साइकोलॉजिकल बताया. उन्होंने आगे कहा कि जिन महिलाओं को पीरियड्स में दर्द या ऐंठन नहीं होती है, वो भी साइकोलॉजिकल कारणों की वजह से महसूस करना शुरू कर सकती हैं.

टीना ने कहा- मैंने ज्यादातर वक्त चंडीगढ़ में बिताया है. मैंने सिर्फ बॉम्बे और दिल्ली की लड़कियों को ही पीरियड्स क्रैम्प्स के बारे में बात करते सुना है. 

पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को पता भी नहीं चलता कि उन्हें कब मेनोपॉज हो जाता है.

टीना आगे बोलीं- शायद मेरा शरीर भी थोड़ा देसी है. मुझे कभी पीठ दर्द नहीं हुआ. मेरी 28 दिन की साइकिल है. लेकिन यहां मैं लड़कियों को हमेशा पीरियड्स क्रैम्प्स के बारे में बात करते हुए देखती हूं.

टीना ने आगे सलाह देते हुए कहा- घी खाओ, ज्यादा डाइटिंग नहीं करो.अच्छी नींद लो, सब कुछ ठीक रहेगा. ज्यादातर लड़कियां इंस्टाग्राम देखकर, सुनकर इतनी डाइटिंग करती हैं कि उन्हें ऐसी समस्याएं भी हो जाती हैं, जो होती भी नहीं हैं. 

पीरियड्स क्रैम्प्स पर टीना का इंटरव्यू देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

टीना की बात पर एक यूजर ने लिखा- मैं लड़का हूं मगर मुझे पता है कि महिलाओं को पीरियड्स में कितना भयंकर दर्द होता है. हर महिला के लिए ये अलग हो सकता है, लेकिन इससे इनकार कर देना घटिया सोच है. 

दूसरे यूजर ने लिखा- पिता की लग्जरी पर ऐश करना छोड़ो और लाइफ का स्ट्रेस लो, तुम्हें भी पीरियड्स क्रैम्प्स पता चलेंगे.