4 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गलती से गोली लगने के बाद अस्पताल में हैं. 1 अक्टूबर की सुबह तड़के एक्टर के साथ ये हादसा हुआ था, जिसके बाद अस्पताल में ख्याल रखा जा रहा है.
हादसे के तुरंत बाद ही गोविंदा को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उनके पैर की सर्जरी कर गोली को निकाल दिया गया. अभी एक्टर की हालत बेहतर है.
इस बीच इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि वो 6 हफ्ते के बेडरेस्ट पर रहेंगे. अब एक्टर का डिस्चार्ज प्लान भी सामने आ गया है.
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल से एक फ्लैट में शिफ्ट किया जाने वाला है. इसका कारण ये है कि उनके जिस बंगले में उन्हें गोली लगी थी उसकी सफाई चल रही है.
गोविंदा के बंगले में अभी भी उनके खून के धब्बे हैं. ऐसे में उसमें सफाई और पेंटिंग का काम हो रहा है. एक्टर को सहज महसूस करवाने के लिए परिवार ने घर पर ही अस्पताल का सेटअप तैयार किया है.
आज, 4 अक्टूबर के ही दिन गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल से घर शिफ्ट किया जा रहा है. सहूलियत के लिए उन्हें अस्पताल से एम्बुलेंस के जरिए घर ले जाया जाएगा.
एक्टर गोविंदा का ध्यान उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनके बच्चे भी रख रहे हैं. इसके अलावा बहू कश्मीरा शाह और भांजी आरती सिंह भी मामा का हाल् लेने अस्पताल पहुंची थीं.