व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल से निकले गोविंदा, पत्नी-बेटी ने कराया ड‍िस्चार्ज, Video

4 OCT

Credit: Insta/Yogen shah

'हीरो नंबर 1' गोविंदा के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की तबीयत अब ठीक है. इसलिए वो 3 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

डिस्चार्ज हुए गोविंदा

मंगलवार को उनके साथ हादसा हुआ था. उनकी रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ. जिसकी वजह से एक्टर को पैर में गोली लगी थी.

मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में 3 भर्ती रहने के बाद गोविंदा को अब छुट्टी मिल गई है. अस्पताल के बाहर वो मीडिया से रूबरू हुए.

एक्टर के साथ उनका परिवार भी नजर आया. उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया. वो व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए.

गोविंदा ने उनके लिए दुआ करने वाले सभी फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है. पत्नी-बेटी उनके साथ दिखे.

एक्टर को सही सलामत देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अस्पताल के बाहर एक्टर की झलक पाने को लोग बेताब दिखे.

फायरिंग केस होने की वजह से पुलिस को अपनी तरफ से इस मामले की जांच पड़ताल करनी पड़ी. जांच में सब क्लीन पाया गया है.

डीसीपी दीक्षित गेदाम के मुताबिक, ये मामला सिर्फ एक हादसा है. कोई साजिश या गड़बड़ी उन्हें नहीं दिखी. 

इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने इस केस को अपनी डायरी में बस इंसीडेंट रिपोर्ट किया है.