'बूढ़ा हो गया है गोविंदा', अकेले लाइफ एंजॉय कर रहीं पत्नी सुनीता, बोलीं- हो गया हसबैंड-वाइफ...

16 FEB 2025

Credit: 

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बेहद बेबाक नेचर की हैं, वो अक्सर ही गोविंदा संग अपने रिलेशन और परिवार से रिलेटेड बातें करती हैं. 

गोविंदा से तंग सुनीता?

कर्ली टेल्स से बातचीत में सुनीता ने गोविंदा की पोल खोली और बताया कि वो बूढ़े लगने लगे हैं. सुनीता अकेले ही घूमती हैं और खुश रहती हैं. 

सुनीता बोलीं- मैं अब अपनी जिंदगी जी रही हूं. मैं बहुत मंदिर जाती हूं. मैं अब अपना हर बर्थडे अकेले मनाती हूं, अकेले घूमने निकल जाती हूं. 

मैं इतना पूजा पाठ करती हूं, जैसे ही रात होती है अकेले केक काटकर बोतल खोलकर बैठ जाती हूं. दोनों बैलेंस हो जाता है, मेरी पूजा भी हो जाती है और पार्टी भी. 

हो गया ना हसबैंड-वाइफ, बच्चों को देख लिया, अपने लिए कब जियोगे? जब मैंने देखा कि मेरे दोनों बच्चे बड़े हो गए हैं, गोविंदा भी बूढ़ा हो गया है. 

फिर अपनी बात को संभालते हुए सुनीता हंसते हुए बोलीं- गोविंदा की भी उम्र हो गई है. वो मेरे से सात साल बड़ा है न.

उसको खुद को मेनटेन तो करना चाहिए, वो पूरा दिन बोलेगा मैं कुछ नहीं खाता, फिर जब सब चले जाते हैं तो रात में छुप-छुपकर खाता है, कहां से मेनटेन करेगा. 

लेकिन वो सोते ही लेट हैं, दो-ढाई बजे, क्योंकि वो सारा टाइम काम करते थे, तो आदत वैसी ही बनी है. मैं स्टूपिड पीपल पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करती वो उन्हीं से घिरे रहते हैं. 

सुनीता ने बताया कि मेरी सास लहसून-प्याज नहीं खाती थीं, तो मैंने अपनी मां से खाना बनाना सीखा था ताकि गोविंदा को पटा सकूं. क्योंकि इन्हें खाना बहुत पसंद है. 

सुनीता ने साथ ही अपने घर के फेवरेट कोने अपने बार की झलक दिखाई जिसे उनके बेटे यशवर्धन ने डिजाइन किया है.