प्रीमैच्योर बेटी के पिता बने थे गोविंदा, 3 महीने बाद रुकी सांसें, सुनीता बोलीं- उसके फेफड़े...

15 Sep 2024

Credit: Govinda

गोविंदा, 2 नहीं, बल्कि 3 बच्चों के पिता होते, अगर उनकी एक बेटी इस दुनिया को अलविदा न कहती. हाल ही में तीसरे बच्चे के बारे में सुनीता अहूजा ने बताया. 

गोविंदा को हुई थी प्रीमैच्योर बेटी

सुनीता ने Timeout with Ankit पॉडकास्ट में बताया कि वो टीना और यश, दोनों के लिए एक डिवोटेड मदर हैं. पर यश से पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था.

सुनीता ने कहा- टीना और यश में 8 साल का फर्क है. यश को हमने काफी पैंपर करके रखा है. यश से पहले हमारी एक बेटी हुई थी जो कि प्रीमैच्योर हुई थी. 

"पर जिंदा नहीं बच पाई. 3 महीने की थी जब उसने इस दुनिया को अलविदा कहा. उसके फेफड़े ठीक तरह से नहीं बन पाए थे. फिर जब यश हुआ तो हमने उसको फूलों की तरह पाला."

"मैं यश की हर ख्वाहिश को पूरा करती हूं, फिर वो चाहे कुछ भी हो. मैं टीना और यश, दोनों के साथ बच्ची बन जाती हूं. लेकिन उनके लिए स्ट्रिक्ट भी होती हूं."

"अब तो दोनों बड़े हो गए हैं. अपनी देखभाल खुद कर लेते हैं, लेकिन एक मां के लिए बच्चे कभी बड़े नहीं होते. उस तीसरी बेटी को खोना का भी मुझे दुख है."

सुनीता और गोविंदा के रिश्ते को 40 साल हो गए हैं. शादी से पहले दोनों ने डेट किया था. सुनीता कॉलेज में थीं, जब वो गोविंदा से पहली बार मिली थीं.