2 साल से घर बैठे हैं गोविंदा, पत्नी सुनीता ढूंढ रही कमाई का जरिया, बोलीं- वो तो...

29 Jan

Credit: Sunita Ahuja

गोविंदा भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन इनकी पत्नी सुनीता अहूजा कई बार पॉडकास्ट में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बार फिर सुनीता ने कुछ पर्सनल चीजों को लेकर बात की. 

सुनीता का खुलासा

सुनीता ने उस समय को याद किया, जब वो गोविंदा को मैनेज करती थीं. पर अब गोविंदा पिछले 2 साल से जॉबलेस हैं. सुनीता ने कहा- मैं गोविंदा का काम देखती थी.

"पर अब वो 2 साल से बिना काम के घर बैठे हैं. इसलिए मैं अब काम करना चाहती हूं, करियर बनाना चाहती हूं. मैं अकेलापन महसूस करती हूं, इसलिए खुद को बिजी रखना चाहती हूं."

"टीवी पर कॉमेडी शो को जज करने का सोच रही हूं. शकल तो अच्छी है. टीना अपने पॉडकास्ट पर काम कर रही है. इसके अलावा भी कुछ आइडियाज हैं, जिनपर हम काम कर रहे हैं."

इसी बातचीत के दौरान सुनीता ने उस स्ट्रगल के बारे में बताया जो सुपरस्टार की पत्नी होने के नाते उन्हें झेलना पड़ा. सुनीता ने कहा- दिल पर पत्थर रखना पड़ता है, क्योंकि कभी यहां लिंकअप, कभी वहां.

"पर गोविंदा काम ही करते रहते थे तो अफेयर का उनके पास टाइम ही नहीं था. 60 साल की उम्र के बाद वैसे भी लोग सठिया जाते हैं."