14 Sep 2024
Credit: Govinda
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपनी बात को खुलकर रखना पसंद करती हैं. हाल ही में 'टाइमआउट विद अंकित' के प़ॉडकास्ट में सुनीता ने बताया कि वो गोविंदा को रियलिटी चेक देती रहती हैं.
सुनीता ने कहा- मैं गोविंदा को बताती रहती हूं कि वो क्या कर रहे हैं, क्या नहीं. कई बार एक्टर्स को ये बात पसंद नहीं आती, क्योंकि वो कई सारे चमचों से घिरे होते हैं जो उन्हें उल्टी-सीधा बातें कहते हैं.
"मैं उनको ये सब कुछ कहती रहती हूं. पर वो मुझे कहते हैं कि मेरे घर में ही मेरे दुश्मन हैं क्या. मैं उनको समझाती हूं."
"उनसे कहती हूं कि हम तुम्हारे दुश्मन नहीं हैं. हम सिर्फ तुम्हें रियलिटी चेक दे रहे हैं. आखिर दुनिया में हो क्या रहा है. तुम्हें ये चीजें सुननी चाहिए."
"पर आप भी जानते हो कि एक हीरो के आसपास चार चमचे होते हैं. और मैं उनमें से एक बिल्कुल नहीं हूं. मैं इन चमचों पर काफी गुस्सा होती हूं."
"कहती हूं कि तुम लोगों को खुद का 'वाह वाह प्रोडक्शन' खोल लेना चाहिए. और उन लोगों को लॉन्च करना चाहिए जो तुम्हारी जी-हुजूरी करते हों."
बता दें कि गोविंदा, इवेंट्स और रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट जरूर आते हैं, लेकिन अभी वो काम से ब्रेक पर हैं. फैन्स एक्टर को पर्दे पर देखने के लिए तरस रहे हैं.