11 MAR 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने एक बार एक फैन को सरेआम चांटा मार दिया था. इसके बाद उन्हें 8-9 साल तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे.
साल 2008 में गोविंदा फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी.
गोविंदा के मुताबिक उन्होंने भीड़ में एक शख्स को फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करते देखा था. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने तुरंत उसे चांटा मार दिया था.
इसके बाद उस शख्स ने ये बताते हुए कि वो गोविंदा का डाय हार्ड फैन है और उनकी शूटिंग देखने दूर से आया था, उनपर बेवजह चांटा मारने का आरोप लगाते हुए केस कर दिया था.
फैन ने बताया कि अपने आइडल के हाथों सरेआम चांटा खाना बेहद दर्दनाक होता है, ये केस 8-9 साल तक चला था. गोविंदा को कोर्ट से फटकार तक पड़ी थी.
गोविंदा ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैंने संतोष नाम के पीड़ित के खिलाफ अदालत में सबूत पेश किए थे. हालांकि, महिलाएं मुझसे कह रही थीं कि वो एक अच्छा इंसान है, कृपया उसके साथ कुछ भी गलत न करें.
मैं भगवान का बहुत आभारी हूं. मैंने देखा कि किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया. एक थप्पड़ के केस में किसी का समर्थन नहीं है, और जो हमारी वजह से खड़े हैं वो हमारे पीछे खड़े हैं.
गोविंदा ने मुकेश खन्ना से बातचीत में ये भी कहा कि विक्टिम उनसे माफी मंगवाना चाहता था. ये लीगल बैटल सालों चला और वो लगातार कोर्ट जाते रहे थे. किसी ने उनका साथ नहीं दिया.
गोविंदा बोले कि ऐसे इंसीडेंट्स आपका सेल्फ-कॉन्फिडेंस गिरा देते हैं. मैं कभी विवादों से दूर नहीं रह पाया, मुझे बिल्कुल नहीं लगा था कि मैं एक थप्पड़ की वजह से मैं ऐसे फंस जाऊंगा.