image

जब गोविंदा ने मारा था फैन को चांटा, दूर हो गए थे अपने, कोर्ट पहुंच गया था मामला

AT SVG latest 1

11 MAR 2025

Credit: Social Media

GOVINDA 9ITG 1739342336636

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने एक बार एक फैन को सरेआम चांटा मार दिया था. इसके बाद उन्हें 8-9 साल तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे. 

बुरे फंसे थे गोविंदा 

image

साल 2008 में गोविंदा फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. 

image

गोविंदा के मुताबिक उन्होंने भीड़ में एक शख्स को फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करते देखा था. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने तुरंत उसे चांटा मार दिया था. 

govinda 1ITG 1735274997344

इसके बाद उस शख्स ने ये बताते हुए कि वो गोविंदा का डाय हार्ड फैन है और उनकी शूटिंग देखने दूर से आया था, उनपर बेवजह चांटा मारने का आरोप लगाते हुए केस कर दिया था. 

govinda 2ITG 1735274999968

फैन ने बताया कि अपने आइडल के हाथों सरेआम चांटा खाना बेहद दर्दनाक होता है, ये केस 8-9 साल तक चला था. गोविंदा को कोर्ट से फटकार तक पड़ी थी.  

image

गोविंदा ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैंने संतोष नाम के पीड़ित के खिलाफ अदालत में सबूत पेश किए थे. हालांकि, महिलाएं मुझसे कह रही थीं कि वो एक अच्छा इंसान है, कृपया उसके साथ कुछ भी गलत न करें. 

image

मैं भगवान का बहुत आभारी हूं. मैंने देखा कि किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया.  एक थप्पड़ के केस में किसी का समर्थन नहीं है, और जो हमारी वजह से खड़े हैं वो हमारे पीछे खड़े हैं.

image

गोविंदा ने मुकेश खन्ना से बातचीत में ये भी कहा कि विक्टिम उनसे माफी मंगवाना चाहता था. ये लीगल बैटल सालों चला और वो लगातार कोर्ट जाते रहे थे. किसी ने उनका साथ नहीं दिया. 

image

गोविंदा बोले कि ऐसे इंसीडेंट्स आपका सेल्फ-कॉन्फिडेंस गिरा देते हैं. मैं कभी विवादों से दूर नहीं रह पाया, मुझे बिल्कुल नहीं लगा था कि मैं एक थप्पड़ की वजह से मैं ऐसे फंस जाऊंगा.