बाली उम्र में शुरू हुई थी गोविंदा-सुनीता की लव स्टोरी, शादी के लिए था किस बात का डर?

8 Aug 2024

Credit: Instagram

गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. गोविंदा और सुनीता जब भी साथ होते हैं, लोग इनकी लव स्टोरी और सक्सेसफुल मैरिड लाइफ की कहानी सुनने को तैयार रहते हैं.

गोविंदा-सुनीता की लव स्टोरी

फैन्स की खाव्हिश पूरी करते हुए बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने कहा- मैंने और सुनीता ने 24 साल की उम्र में शादी की थी.

'हम दोनों जब मिले, तब सुनीता 15 की और मैं 21 साल का था. तो मैं छोटा था. मैंने सुनीता से कहा कि आप बहुत छोटी हैं. पता है ना क्या कह रही हैं?'

'सुनीता ने कहा कि हां मैं ये कहना चाहती हूं कि आई लव यू. मुझे लगा कि ये बहुत छोटी है यार ये क्या कह रही है. ये इतनी ज्यादा छोटी और मॉर्डन थी कि मैं डर रहा था.'

'मुझे लग रहा था कि आज की तारीख में इस उम्र में प्यार करेंगे, तो लोग चाइल्ड मोलेस्ट कहेंगे.' आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने और सुनीता ने मुहुर्त फिल्म से साथ डांस करना शुरू किया था.'

'इसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ता चला गया. एक बार हमने एक इवेंट में साथ काम किया. हम लोग साथ गाड़ी से जा रहे थे. सुनीता का हाथ मेरे हाथ पर पड़ा.'

'फिर उसने हाथ हटाया नहीं. मैंने इस चीज को महसूस किया कि ये हाथ नहीं हटाना चाह रही है. फिर सोचा कि मैं पंजाबी आदमी हूं एक बार हाथ पकड़ लिया, तो पकड़ ही लेते हैं.' 

'फिर हमारा रोमांस शुरू हुआ. उस दिन पहली बार हमने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया.' शादी के बाद गोविंदा-सुनीता एक बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के पेरेंट्स बने.