प्रधानमंत्री मोदी से मिले गोविंदा, मुस्कुराते हुए दिए पोज, बोले- ये मेरा सौभाग्य...

23 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा अब राजनीति से जुड़ गए हैं. शिवसेना में शामिल होने के बाद एक्टर बड़ी राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात करने में लगे हैं.

पीएम मोदी से मिले गोविंदा 

अब गोविंदा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. ऑफ व्हाइट आउटफिट पहने और गले में शिवसेना का साफा पहने गोविंदा, पीएम मोदी से हाथ मिला रहे हैं. 

पीएम मोदी ने भी व्हाइट आउटफिट पहना है. वो मुस्कुराते हुए गोविंदा की तरफ देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही छा गई है.

गोविंदा ने इससे पहले ग्रह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट की थी. मोदी और शाह दोनों से मुलाकात को गोविंदा ने अपना सौभाग्य बताया था.

कांग्रेस से सांसद रहे गोविंदा, 28 मार्च 2024 को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे. शिवसेना की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया था.

मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था, 'पिछले दो साल में महाराष्ट्र और पिछले 10 साल में देश में जो हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ.'

गोविंदा ने आगे कहा था, 'जो अच्छे हैं, जो सही हैं उनका नाम सभी लेंगे. दुनिया मोदी का नाम ले रही है. अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेंगे तो दुनिया लेगी.'