25 July 2024
Credit: Arti Singh Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह इस साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
आरती की शादी को तीन महीने बीत चुके हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपना वेडिंग वीडियो शेयर किया है.
वीडियो के साथ उन्होंने अपने हसबैंड के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन पर बात होगी, लेकिन उससे पहले शादी के वीडियो पर बात करते हैं.
हाल ही में आरती ने बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कहा कि वो बचपन से ही शादी करने का सपना देखती थीं. एक्ट्रेस का वेडिंग वीडियो उनकी ड्रीमी वेडिंग की गवाही दे रहा है.
शादी वाले दिन लाल जोड़े में दुल्हन बनीं आरती कभी हंसती, कभी इमोशनल होती नजर आईं. उनके चेहरे की खुशी बता रही है कि वो इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
आरती ने शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय किया. फिर चाहे वो हल्दी हो या मेहंदी. आरती के भाई कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन की शादी में जमकर नाचे.
आरती की भाभी कश्मीरा शाह भी संगीत के फंक्शन में ठुमके लगाती दिखीं. वीडियो का अंत आरती और दीपिका के लिपलॉक के साथ हुआ.
आरती के वेडिंग वीडियो में उनकी फैमिली के सदस्यों की झलक दिखी, लेकिन फैन्स की नजरें उनके मामा गोविंदा को ढूंढ़ रही थीं. हालांकि, वेडिंग वीडियो में कहीं भी गोविंदा की झलक नहीं दिखी.
वीडियो शेयर करते हुए आरती ने बताया कि पहली बार उनकी और दीपक की बात 25 जुलाई 2023 को हुई थी. दोनों ने कॉल पर बात की और सिलसिला शादी तक पहुंच गया.
आरती का कहना है कि उन्हें दीपक से बेहतर कोई नहीं जानता. ना ही कोई उनकी तरह प्यार कर सकता है. दीपक जिस तरह आरती के नखरे उठाते हैं, शायद कोई ऐसा कर सकता था.