26 FEB 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने फैंस के बीच हलचल सी मचा दी है.
हालांकि खबर आई कि कपल के बीच अब सबकुछ ठीक है, उन्होंने 6 महीने पहले सेपरेशन नोटिस फाइल किया था.
लेकिन इस बीच गोविंदा और सुनीता के शादी के किस्से वायरल होने लगे हैं. एक वीडियो सामने आया जहां गोविंदा ने बताया कि सुनीता को लेकर मां ने उन्हें चेतावनी दी थी.
गोविंदा ने बताया कि भले ही दोनों प्यार करने लगे थे, लेकिन सुनीता मां को बहुत पसंद थीं. उनके कहने पर ही गोविंदा ने सुनीता से शादी की थी.
गोविंदा बोले- मेरी मम्मी के बाद सुनीता... उस छोटी-सी उम्र में, मेरे पूरे घर-परिवार की मम्मी हो गई थी.
और मेरा नेचर ऐसा रहा है कि जो मां कहे वही मैं करता था. मेरी मम्मी के आगे किसी की नहीं चलती थी.
उन्होंने मुझसे कहा था कि तू इसे धोखा देगा तो भीख मांगेगा. इतना बुरा बोला था कि क्या बताऊं. तो मैंने कहा- मम्मी आप इससे इतना प्यार करते हो.
तो वो कहती थीं- अच्छी है वो, लक्ष्मी है वो. मेरी मां इसे लक्ष्मी स्वरूप मानती थीं. ये सच भी है, जिस दिन से ये घर में आई, हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
गोविंदा और सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी रचाई थी. कपल की शादी को 37 साल हो चुका है. इनके दो बच्चे हैं- टीना और यशवर्धन.