26 FEB
Credit: Instagram
जबसे गोविंदा और सुनीता की शादी में खटपट की खबरें आई हैं, फैंस शॉक्ड हैं. एक्टर के परिवारवालों का भी यही हाल है.
किसी को यकीन नहीं हो रहा कि गोविंदा-सुनीता का कभी तलाक भी हो सकता है. एक्टर के भांजे विनय आनंद का रिएक्शन आया है.
ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने मामा की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने से इनकार किया. उन्हें भरोसा है कपल का तलाक नहीं होने वाला है.
वो कहते हैं- मैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे नहीं लगता मेरा इस पर कमेंट करना ठीक रहेगा.
ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए, मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा. परिवार के किसी भी शख्स ने इस बारे में मुझसे बात नहीं की है.
इसलिए मैं गोविंदा जी और सुनीता जी की शादी पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. वे एडल्ट हैं, उन्हें पता है क्या फैसला लेना है. बाकी ऐसा कुछ होगा, लगता नहीं है.
जानकारी मिली है कि सुनीता ने कुछ महीनों पहले गोविंदा को सेपरेशन नोटिस भेजा था. इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
जब गोविंदा से तलाक की खबरों पर बात की गई तो उन्होंने अपने काम को लेकर जवाब दिया. बताया कि वो अपनी नई फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हैं.
अभी तक मामले में सुनीता का रिएक्शन नहीं आया है. कपल की शादी को 37 साल हो चुके हैं. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं.