शादी के बाद गोविंदा की भांजी की पहली होली, ससुराल में पति संग मनाया जश्न, झूमती आईं नजर

14 Mar 2025

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इस बार शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली होली मना रही हैं. 

आरती का होली सेलिब्रेशन

आरती ने ससुराल में अपनी पहली होली सेलिब्रेशन की झलक फैंस को भी दिखाई.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सफेद कुर्ता पहने और चेहरे पर गुलाल लगाए होली के जश्न में डूबी नजर आ रही हैं.

आरती वीडियो में भांग पीकर झूमने की एक्टिंग कर रही हैं. उन्होंने 'एक के दो...दो के चार...मुझको तो दिखते हैं...' पर जमकर डांस किया. वीडियो के कैप्शन में आरती ने लिखा- हैप्पी होली. 

वहीं, 13 मार्च की रात आरती की ससुराल में होलिका दहन भी हुआ, जिसकी झलक भी एक्ट्रेस ने दिखाई है.  

ससुरालवालों संग आरती ने होली पर जमर डांस भी किया. ससुराल में होली के त्योहार पर आरती खुशी से झूमती दिखीं. 

आरती के पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

आरती सिंह की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद वो ड्रीम लाइफ जी रही हैं.