शादी के बाद पहली नवरात्रि, पति संग आरती करते हुए रो पड़ी एक्ट्रेस, बोली- दुआ करती हूं...

6 OCT 2024

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी को 5 महीने हो चुके हैं. वो पति दीपक चौहान संग पहली नवरात्रि सेलिब्रेट कर रही हैं. 

आरती के निकले आंसू...

आरती भगवान में अटूट आस्था रखती हैं. उन्होंने घर पर माता की चौकी रखी, और बताया कि उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत भी ऐसे ही हुई थी. 

वीडियो शेयर कर आरती ने झलक दिखाई, जहां भाई कृष्णा अभिषेक समेत उनका परिवार भक्ति भाव में लीन नजर आया. 

आरती ने पति दीपक के साथ देवी मां की पूजा-आरती की, जहां वो बेहद इमोशनल होती दिखीं. उनकी आंखों से आंसू तक निकल रहे थे. 

वीडियो शेयर कर आरती ने लिखा- हर शुभ काम माता रानी के आशीर्वाद से शुरू हो इससे बड़ा और क्या हो सकता है. 

हमारी शादी की शुरुआत भी हमारे पहले समारोह माता की चौकी से हुई थी. नवरात्रि में आपके साथ शेयर कर रही हूं. दुआ करती हूं कि उनका आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे. जय माता दी.

आरती को ऐसे भावुक होता देख फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं, और कमेंट कर एक्ट्रेस को सारी खुशियां मिले इसकी दुआएं दे रहे हैं. 

एक ने लिखा- आपकी आंखों में खुशी के आंसू दिख रहे हैं, इससे पता चलता है आप कितनी ब्लेस्ड फील कर रही हैं. 

बता दें, आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रैल 2024 को अरेंज मैरिज की थी. एक्ट्रेस हनीमून पर यूरोप और पेरिस गई थीं.