3 July 2024
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी और टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह ने इस साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी करके नया सफर शुरू किया.
शादी के बाद से वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और लगातार फैन्स के लिए कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी. वीडियो में एक्ट्रेस लेट आने को लेकर किसी शख्स को डांटती दिखीं.
उन्होंने गुस्से में शख्स को थप्पड़ मारने की धमकी भी दी. आरती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ये भी कहा जाने लगा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी मुश्किल में है.
अब आरती ने सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर झूठी खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- तो जो भी ये मैगजीन और पब्लिशर्स हैं.
'मुझे यकीन है कि आप जाने-माने नहीं हैं और लाइक और पहचान पाने के लिए इतने बेताब हैं कि आप बकवास लिखते हैं. मैं सालों से इंडस्ट्री में हूं, लेकिन किसी ने आज तक इतनी छोटी हरकत नहीं की.'
एक्ट्रेस ने बताया कि वीडियो में वो जिस शख्स से बात कर रही थीं, उनका नाम कुणाल वर्मा है. कुणाल वर्मा, आरती के लिए भाई सामान हैं.
अंत में उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों से ये भी कहा कि तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए.
एक्ट्रेस की पोस्ट से साफ है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी एकदम अच्छी चल रही है. बाकी फेक रूमर्स पर वो सफाई दे चुकी हैं.