6 JUNE 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने हनीमून पर निकली हुई हैं.
आरती की खुशी सातवें आसमान पर है. हो भी क्यों ना? आखिर पति दीपक चौहान ने उनका पेरिस जाने का सपना जो पूरा कर दिया है.
दीपक आरती को हनीमून पर पेरिस ले गए, वहां दोनों काफी रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने एक्ट्रेस को एफिल टावर के सामने किस किया.
वहीं आरती की फोटो भी शेयर की, जहां एक्ट्रेस खुद अपने पति की फोटो लेती दिख रही हैं. दीपक ने लिखा- इतने प्यार से आजतक किसी ने मेरी फोटो नहीं खींची.
आरती ने अपने ट्रिप की झलक भी दिखाई और लिखा- पेरिस निकल गए. हेलो हनी क्या तुम मुझे चांद पर ले जा सकते हो. मतलब हनीमून पर.
आरती पेरिस में घूम फिर रही हैं. हर तरह का खाना एंजॉय कर रही हैं और मस्ती कर रही हैं. साथ-साथ अपने फैंस को अपडेट भी दे रही हैं.
आरती ने कुछ दिन पहले स्टोरी पोस्ट कर बताया था कि वो शुरू से अपने हनीमून पर पेरिस जाना चाहती थीं. फाइनली उनका ये सपना पति ने पूरा किया है.
आरती के पोस्ट पर दोस्त और फैंस कमेंट कर उनके हमेशा खुश रहने की दुआ कर रहे हैं. लिख रहे हैं- आपकी जोड़ी सलामत रहे.
आरती और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रेल को मुंबई में ही हुई थी. आरती गोविंदा की भांजी हैं, वहीं कृष्णा अभिषेक की बहन हैं.