5 JUNE 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की हाल ही में शादी हुई है. दो महीने बाद वो पंति संग हनीमून पर निकली हैं.
लेकिन ये हनीमून आरती के लिए बेहद स्पेशल है. क्योंकि एक्ट्रेस अपनी फेवरेट जगह पेरिस जा रही हैं.
मुंबई से उड़ान भर चुकीं आरती की खुशी का ठिकाना नहीं है. वो प्लेन में नाचती-गाती मौज मस्ती करती हुई दिखीं.
आरती ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में बताया कि 9 घंटे की फ्लाइट है, और क्या है करने को.
हालांकि आरती प्लेन के बिजनेस क्लास में सफर करती दिखीं, लेकिन यूजर्स को कुछ और ही नजर आया.
एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद अमीर पति के फायदे, विदेश घूमो वो भी प्राइवेट जेट में, जहां अकेले में खूब नाचो.
जवाब में एक यूजर ने उसे करेक्ट करते हुए कहा- दिखता नहीं बिजनेस क्लास है, पीछे लोग अपने केबिन में बैठे हैं.
वहीं कई और यूजर्स ने आरती को सपोर्ट करते हुए लिखा- आग लगा दी, जलने वाले बुढ़े हो गए हैं. आप तो खुश रहो, नाचो गाओ.
वैसे, वीडियो के आखिर में आरती डांस करते हुए थोड़ा सहम भी जाती हैं, उनके पीछे बैठे लोग डिस्टर्ब ना हो तो वापस सीट पर बैठ जाती हैं.