31 Aug 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में 'इमरजेंसी' का बवाल चर्चा में रहा. उधर, स्त्री की ताबड़तोड़ कमाई जारी रही. जानें और क्या खास हुआ.
फिल्म इमरजेंसी पर पंजाब में विरोध जारी है. मूवी को बैन करने की मांग है. शिरोमणि अकाली दल ने सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की अपील की है.
शादी के 4 महीने बाद आई तलाक की खबरों पर आरती सिंह ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- हम दोनों साथ में काफी खुश हैं. कोई प्रॉब्लम नहीं है.
आमिर ने तीसरी शादी से इनकार किया. रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा-मैं 59 साल का हूं. नहीं लगता मैं फिर से शादी करूंगा.
जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम सिनेमा में हलचल मची है. कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं. मोहनलाल ने AMMA कमेटी से इस्तीफा दिया.
स्त्री 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 453 करोड़ की कमाई कर ली है. राजकुमार की फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है.
अनुपमा के वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है महाकाल ने उन्हें ये रास्ता दिखाया, वो शांति में हैं.
Hurun India Rich सेलेब्स की लिस्ट में शाहरुख खान पहले नंबर पर आते हैं. उनकी नेट वर्थ 7300 करोड़ हैं. दूसरे नंबर पर जूही चावला हैं.
कंगना रनौत ने चिराग पासवान संग वायरल फोटो पर कहा- मीडिया ने इतना शोर मचा दिया अब चिराग भी रास्ता बदलकर चला जाता है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े यानी मंदार चंदवादकर के शो छोड़ने की अटकलें गलत निकलीं. वो 16 सालों से शो का हिस्सा हैं.