हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, आधी रात को क्लब में किया एन्जॉय, Kissing वीडियो वायरल

8 June 2024

Credit: Social Media

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इन दिनों पति दीपक चौहान संग हनीमून एन्जॉय कर रही हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस

आरती हनीमून से लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं.

हनीमून के एक वीडियो में आरती पति दीपक चौहान संग रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. दीपक भी अपनी लेडी लव को प्यार से Kiss कर रहे हैं.

आरती और दीपक रात में क्लब में रोमांटिक मूड में नजर आए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं.

इस तस्वीर में देख सकते हैं कि दीपक ने लेडी लव आरती को प्यार से बांहों में ले रखा है. दीपक अपनी दुल्हनिया को Kiss कर रहे हैं, जबकि आरती कैमरे में देखकर पोज दे रही हैं.

आरती के हनीमून फोटोज-वीडियोज देखकर समझ सकते हैं कि वो पति संग कितना खूबसूरत वक्त गुजार रही हैं.

आरती की बात करें तो उन्होंने अप्रैल 2024 में दीपक चौहान संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनका हाथ थामा था. शादी करके दोनों एक दूजे संग काफी खुश हैं.