दामाद संग चहके गोविंदा, आरती ने मांगी मामा के लिए दुआ, 61वें बर्थडे पर दिखाई अनसीन Photos

22 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं, वो अक्सर ही फैंस से अपनी फीलिंग्स शेयर करती रहती हैं. 

आरती ने किया विश

हाल ही में 21 दिसंबर को गोविंदा ने अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर आरती ने भी मामा को विश किया.

आरती ने अपनी शादी की अनसीन फोटोज शेयर की जहां कृष्णा-कश्मीरा समेत पूरा परिवार साथ दिखा. वहीं आरती ने मामा के लिए दुआ मांगी. 

आरती ने लिखा- जन्मदिन मुबारक ची ची मामा, भगवान आपको सलामत रखे, सुरक्षित रखे. कामना है कि आप अगले साल सबसे अच्छी फिल्में करो. 

आरती ने जताया कि उन्हें मामा से कितना प्यार है. वो आगे बोलीं- गोविंदा हीरो नंबर 1 हैं, आई लव यू हमेशा.

आरती की शेयर की फोटो में गोविंदा दामाद दीपक चौहान संग खड़े चहकते दिख रहे हैं, साथ ही कृष्णा अभिषेक भी खिलखिलाते दिखे. 

आरती की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते दिखे, गोविंदा को विश कर सभी ने लिखा- परिवार साथ में कितना प्यारा लग रहा है.

बता दें, आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग 25 अप्रैल 2024 को सात फेरे लिए थे, इस शादी में गोविंदा भी शामिल हुए थे और कपल को आशीर्वाद दिया था.