30 Mar 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाई थी.
आरती की शादी को 11 महीने हो चुके हैं. फैंस अब ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आरती कब गुडन्यूज देंगी.
फैंस के साथ आरती के भाई और फेमस कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक को भी अब अपने भांजे या भांजी का इंतजार है. कृष्णा ने मीडिया के सामने बहन आरती से गुडन्यूज देने की रिक्वेस्ट की.
दरअसल, कृष्णा एक इवेंट में बहन आरती सिंह संग पहुंचे. इस दौरान मीडिया संग बात करते हुए कृष्णा ने मजाक-मस्ती में बहन से खास रिक्वेस्ट कर डाली.
कृष्णा पैप्स संग बातचीत करते हुए बोले- इनकी (आरती की) शादी हो गई है. इतना अच्छा लड़का मिल गया है. खुशी-खुशी रहो और लाइफ एन्जॉय करो.
कृष्णा पैप्स के सामने बहन से बोले- अब हमें न्यूज सुनाओ की वो नन्हा मु्न्ना कब आ रहा है? भाई कृष्णा अभिषेक की बात सुनकर आरती शरमाने लगती हैं.
वहीं, कृष्णा अभिषेक का वीडियो सामने आने के बाद फैंस एडवांस में ही आरती को मां बनने के लिए बधाई देने लगे हैं. वहीं, कईयों का कहना है कि शायद आरती प्रेग्नेंट हैं. इसलिए कृष्णा मामा बनने के लिए एक्साइटेड हैं. अब आरती कब गुडन्यूज देती हैं, ये देखने वाली बात होगी.