4 MAR
Credit: Instagram
बीते दिनों एक्ट्रेस रागिनी खन्ना को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था.
फिर सुनने को मिला कि रागिनी हिंदू धर्म में वापस लौट गई हैं. मामले को क्लियर करते हुए उन्होंने खुद को कट्टर हिंदू बताया था.
धर्म बदलने की अटकलों पर एक इंटरव्यू में रागिनी ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जीसस को मानती हैं लेकिन कंवर्ट नहीं हुई हैं.
उन्होंने कहा- मैं हर संडे चर्च जाती हूं. माउंट मैरी जाती हूं. बस इतना ही. मैं मल्टी फेथ पर्सन हूं.
लेकिन मैं कभी कंवर्ट नहीं हुई हूं. मैं पैदाइशी पंजाबी हूं. मैं अभी भी पंजाबी हूं. जब मैं शादी करूंगी, तब शायद मेरा धर्म बदल जाए.
रागिनी ने कहा मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती. लेकिन मैं जीसस से प्यार करती हूं. मैं उनपर भरोसा करती हूं.
एक्ट्रेस ने बताया मेरी नानी बहुत धार्मिक थी. वो ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करती थीं. वो साध्वी थीं. उन्होंने भगवा भी धारण किया हुआ था. वो एक्ट्रेस भी थीं. सिंगर भी बनीं.
उन्होंने साधु की तरह अपनी जिंदगी जी है. उनके घर में सख्त नियम होते हैं. उन्होंने बहुत सात्विकता से हमें बड़ा किया है. वो हमारी धरोहर हैं.
रागिनी ने बताया कि गोविंदा के दोनों बच्चों संग उनका रिश्ता काफी अच्छा है. जब भी मिलते हैं अच्छे से बात होती है. वो उनकी कामयाबी की दुआ करती हैं.