8 Mar 2025
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी एक्ट्रेस हैं. रागिनी को सीरियल 'ससुराल गेंदा फूल' से घर-घर में पहचान मिली थी. लेकिन लंबे समय से वो इंडस्ट्री से गायब हैं.
गोविंदा की भांजी होने के बावजूद भी रागिनी का करियर इंडस्ट्री में लंबे समय तक चल नहीं पाया.
अब हिंदी रश को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रागिनी ने बताया कि एक समय पर वो मामा गोविंदा और मामी सुनीता के काफी क्लोज थीं. लेकिन जब उन्होंने काम करना शुरू किया था तो वो लोग अजनबी बन गए.
रागिनी ने कहा- हम हर शाम अपनी नानी के घर पर बिताते थे. बचपन में हर शाम को सुनीता मामी से मिलते थे.
लेकिन जब मेरा करियर शुरू हुआ तो हम लोग पूरी तरह से डिस्कनेक्ट हो गए. हम बड़े होते वक्त उसी बिल्डिंग में खेला करते थे, लेकिन मेरे करियर में बिजी होने के बाद हम अजनबी बन गए.
उस समय मेरे पास सोने का भी वक्त नहीं था. मैं अपने कजिन्स से भी नहीं मिलती थी. मैं अपनी मां से भी बात नहीं कर पाती थी.
मैं उस समय पंजाब में फैमिली वेडिंग भी अटेंड नहीं कर पाई थी. अपने दोस्तों की शादी में भी नहीं जा पाती थी.
रागिनी की बात करें तो उन्होंने ससुराल गेंदा फूल के अलावा, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, भास्कर भारती जैसे शोज किए हैं.
वो कुछ रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनका करियर ज्यादा चला नहीं. सालों से वो इंडस्ट्री से दूर हैं.