18 Feb 2024
Credit: Instagram
ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती और राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, जैसे शोज में नजर आ चुकी रागिनी खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
2020 में एक्ट्रेस को नवाजुद्दीन के साथ घूमकेतु फिल्म में देखा गया था. काफी समय से वो पर्दे से दूर हैं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर कीं.
रागिनी ने कहा कि वो गॉड चाइल्ड हैं. क्योंकि वो सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि आज तक उन्होंने जो भी पाने की इच्छा जताई है, भगवान ने उसे पूरा किया है.
रागिनी कहती हैं कि उनकी फैमिली अमृतसर में रहती थी. उनके दादा-पापा मिलकर बिजनेस चलाते थे. वो अच्छी लाइफ जी रहे थे. तभी ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से उन्हें अमृतसर छोड़ना पड़ा.
रागिनी कहती हैं कि उनके मम्मी-पापा अमृतसर से मुंबई आ गये. यहां उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. पैसों की तंगी थी. वो लोग पाई-पाई के लिए मोहताज थे.
एक्ट्रेस का कहना है कि मुश्किल वक्त में उनकी मम्मी ने घर संभाला. भाई ने काम करना शुरू किया. लाइफ सेट होनी शुरू हुई थी कि उनके भाई की हेल्थ बिगड़ी और वो बेड पर आ गया.
ऐसे में रागिनी ने एक्टिंग में हाथ आजमाया फिर धीरे-धीरे वो टीवी की क्वीन बन गईं. रागिनी को पैसा कमाने का जोश चढ़ा था और वो बैक टू बैक शोज, फिल्म और सीरीज करने लगीं.
मुंबई आकर उन्होंने लैविश लाइफ जीने का सपना देखा था. उनका ये सपना पूरा हुआ. रागिनी कहती हैं कि आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा सब है. उन्होंने इतना पैसा कमा लिया है कि अगर वो काम ना भी करें, तो भी अच्छी लाइफ जी सकती हैं.
रागिनी का कहना है कि गोविंदा की भांजी होने के बावजूद इंडस्ट्री में उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं मिला. पर उन्हें इस चीज से कोई शिकायत नहीं है.