गोविंदा की भांजियां देंगी गुड न्यूज! रागिनी की होगी शादी तो मां बनेंगी आरती, बहनों की दुआ

10 DEC 2024

Credit: Instagram

गोविंदा की भांजियों आरती सिंह और रागिनी खन्ना में बेहद प्यार है, दोनों का बॉन्ड आरती की शादी पर खूब देखा गया था. 

आरती ने दी रागिनी को बधाई

9 दिसंबर को रागिनी खन्ना अपना बर्थेडे सेलिब्रेट करती हैं, वो 37 साल की हो गई हैं, इस मौके पर बहन आरती ने एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट कर विश किया.

आरती ने साथ ही रागिनी की शादी की दुआ भी मांगी और एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो बहन के सिर पर अपनी शादी के कलीरे गिराती दिखीं. 

आरती ने लिखा- हैप्पी बर्थडे गुड्डा, मैं विश करती हूं और दुआ मांगती हूं कि मेरा कलीरा जो गिरा अब वो अपना काम करे. 

अगला साल आते आते फिर से हमारे घर बारात आए. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे. आरती की इस प्यारी सी विशिंग का रागिनी ने भी जवाब दिया. 

रागिनी ने आरती के लिए बच्चे की दुआ मांगते हुए लिखा- धन्यवाद आरती, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, हर हर महादेव और तेरे घर में बेबी आए. 

बहनों के इस विशिंग पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं और लिख रहे हैं- तो कौन पहले गुड न्यूज देगा, जल्दी बताओ हमें बेसब्री से इंतजार है. 

साथ ही कई चाहने वालों ने रागिनी को बर्थडे विश भी किया और बताया कि वो उन्हें स्क्रीन पर देखना कितना मिस करते हैं.

बता दें, आरती की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान से 25 अप्रेल 2024 को हुई थी. कपल ने इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे, इस शादी में गोविंदा भी शामिल हुए थे.