गोविंदा के सिर चढ़ा स्टारडम, नहीं मिल रहा काम? दोस्त ने कहा- अब चीजें...

28 June 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आजकल स्क्रीन से दूर हैं. ओटीटी या फिल्म किसी भी फिल्म का हिस्सा बने वो नजर नहीं आ रहे हैं. 

दोस्त का खुलासा

हालांकि, गोविंदा कमबैक करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अभी उनकी पसंद का कोई प्रोजेक्ट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वो बहुत सोच-समझकर कदम उठाना चाहते हैं. 

हाल ही में गोविंदा के को-स्टार और दोस्त गोविंद नामदेव ने एक्टर को लेकर बात की. गोविंद नामदेव से पूछा गया कि क्या गोविंदा पहले जैसे अभी नहीं रहे. 

इसपर उन्होंने कहा कि अब चीजें बदल चुकी हूं. वो अभी भी पहले जैसे ही हैं. काम उनके शानदार रहा है और है भी. 

इसपर पूछा गया कि क्या स्टाडम गोविंदा के सिर चढ़ चुका है. इसपर गोविंद नामदेव ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. वो जरूर आपको स्क्रीन पर दिखेंगे.

"उनकी अपने जमाने में काफी फैन फॉलोइंग रही है जो आज भी कायम है. लोग गोविंदा को स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. पर अभी वो स्क्रीन से दूर हैं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले गोविंद नामदेव को फिल्म 'ओअमजी' में देखा गया था. इनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया.