5 June 2024
Credit: Social Media
कृष्णा अभिषेक ने सोमवार को अपने दोनों बेटों का 7वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. यहां पूरी फैमिली मौजूद थी.
आरती सिंह अपने दूल्हे दीपक चौहान संग दिखीं. रागिनी खन्ना और उनकी मां भी नजर आईं. सेलेब्रिटी गेस्ट भी पार्टी का हिस्सा बने.
भारती सिंह अपने बेटे गोला को लेकर आई थीं. गोला की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीता, स्टारकिड ने पैप्स को नमस्ते भी कहा.
इस लैविश पार्टी में जो नहीं दिखा, वो थी गोविंदा की फैमिली. ना ही गोविंदा दिखे और ना ही उनके घर से कोई इस पार्टी का हिस्सा बना.
आरती की शादी में गोविंदा ने बेटे संग शिरकत की थी. चीची मामा के आने से आरती-कृष्णा और कश्मीरा काफी खुश दिखे थे.
गोविंदा ने कृष्णा के बेटों को आशीर्वाद दिया था. ऐसा बॉन्ड देखने के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते सुधरने की बात सामने आई थी.
लेकिन अब गोविंदा को बर्थडे पार्टी से नदारद देख फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं. अब गोविंदा क्यों नहीं आए इसकी वजह वो ही बेहतर बता सकते हैं.
बेटों की पार्टी में कश्मीरा वन शोल्डर क्रॉप टॉप में स्टनिंग लगीं. इस कूल ड्रेस को उन्होंने थाई हाई स्लिट मैचिंग स्कर्ट से पेयर किया.
कृष्णा हमेशा की तरह हैंडसम लगे. वो व्हाइट ग्राफिक प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स में दिखे. कपल ने बेटों संग फोटो क्लिक कराई.
आरती अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी में ब्लू कॉर्ड सेट में दिखीं. पति संग एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए. वो अपने भतीजों से बेहद प्यार करती हैं.