पत्नी सुनीता ने भेजा सेपरेशन नोटिस? गोविंदा ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अभी...

25 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के राजा बाबू गोविंदा काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता बैक टू बैक कई इंटरव्यू में पति के अफेयर होने का हिंट देती दिखी हैं. 

गोविंदा-सुनीता के बीच दरार?

लेकिन अब कपल के तलाक की खबरों ने फैंस को हिलाकर रख दिया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता ने अपनी 37 साल की शादी खत्म करने का फैसला किया है. दोनों तलाक ले रहे हैं. 

लेकिन फैंस को तब तगड़ा झटका लगा जब गोविंदा के परिवार के करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स संग बातचीत में ये बताया कि सुनीता ने कुछ महीने पहले गोविंदा को सेपरेशन का नोटिस भेजा था. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट में परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गाया है- सुनीता ने कुछ महीने पहले ही सेपरेशन का नोटिस भेजा था, लेकिन फिर तब से इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

इसके बाद ईटाइम्स ने जब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया- परिवार के कुछ लोगों द्वारा दिए गए बयानों की वजह से कपल के बीच कुछ इश्यूज पैदा हो गए हैं. लेकिन इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है. 

'गोविंदा एक फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हैं, जिसके लिए कई आर्टिस्ट्स उनके ऑफिस आ रहे हैं. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'

गोविंदा से जब पत्नी सुनीता संग तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया तो वो सवाल को टालते दिखे. उन्होंने कहा- मैं अपनी फिल्म शुरू करने के प्रोसेस में हूं. 

हालांकि, गोविंदा की पत्नी सुनीता ने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.

बता दें कि ऐसी चर्चा है कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा है. एक्ट्रेस संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही पत्नी सुनीता संग गोविंदा के रिश्ते बिगड़े हैं. हालांकि, सच क्या है ये कहना मुश्किल है.