3 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हीरो नं. 1 गोविंदा अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्हें ICU से शिफ्ट कर दिया गया है.
बेटी टीना आहूजा ने उनकी हेल्थ अपडेट दी. टीना ने कहा कि पापा की सेहत पहले से बेहतर हो रही है. भगवान की कृपा है.
आप सब लोग प्लीज उन्हें अपनी प्रेयर्स में रखना जारी रखिए. सब कुछ ठीक है. अभी ICU से उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया है.
और बाकी सब कुछ ठीक है. अब वो हेल्दी हैं और खुश भी हैं. मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज पापा के लिए प्रार्थना करते रहिए.
टीना पापा गोविंदा के बेहद करीब हैं. उन्होंने पिता की बेहतर सेहत के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में अनुष्ठान भी करवाया था.
वहां 51 पंडितों ने महामृत्युंजय का जाप किया और गोविंदा की अच्छी सेहत की दुआ मांगी. एक्टर का परिवार महाकाल में गहरी आस्था रखता है.
बीते दिन गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी बताया था कि फैंस और चाहने वालों की दुआएं रंग लाई हैं, गोविंदा बिल्कुल ठीक हैं. रिकवर कर रहे हैं.
गोविंदा जल्द ही क्रिटीकेयर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे. मंगलवार को उनके पैर में उन्हीं की रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई थी.
पुलिस ने भी जांच में पाया कि वो गोली गोविंदा के ही लाइसेंस्ड रिवॉल्वर की है. ये महज एक हादसा था.